[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी की बाईपास वाली कॉलोनी नगर पालिका में शामिल होंगी:5 साल से कर रहे थे मांग, कॉलोनीवासियों ने मनाया जश्न, नया वार्ड नंबर 30 होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी की बाईपास वाली कॉलोनी नगर पालिका में शामिल होंगी:5 साल से कर रहे थे मांग, कॉलोनीवासियों ने मनाया जश्न, नया वार्ड नंबर 30 होगा

पिलानी की बाईपास वाली कॉलोनी नगर पालिका में शामिल होंगी:5 साल से कर रहे थे मांग, कॉलोनीवासियों ने मनाया जश्न, नया वार्ड नंबर 30 होगा

पिलानी : पिलानी में बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉलोनी को 5 साल बाद एक बार फिर नगर पालिका में शामिल कर लिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से लक्ष्मी कॉलोनी को नगर पालिका में शामिल करने की सूचना जारी कर दी गई है। राज्यपाल की आज्ञानुसार स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर ने ये आदेश जारी किया है।

नया वार्ड नंबर 30 होगा

स्वायत्त शासन विभाग के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कस्बे की लोहारू रोड़ से लेकर कल्पवृक्ष अस्पताल तक बाइपास स्थित समस्त कॉलोनियों को दोबारा नगर पालिका में शामिल किया गया है। इन सभी कॉलोनियों का नया वार्ड नंबर 30 होगा‌।

5 साल से संघर्ष कर रहे थे कॉलोनीवासी

नवंबर 2019 में हुए नगर पालिका चुनाव से पहले स्थानीय राजनीति के दबाव में लक्ष्मी कॉलोनी सहित बाईपास क्षेत्र की अन्य कालोनियों को नगर पालिका क्षेत्र से हटा दिया गया था। यहां के लोगों को प्रशासन द्वारा बताया गया था कि इन कॉलोनियों को शहर से 5 किमी दूर की धींधवा ग्राम पंचायत में जोड़ा गया है। हालांकि जब भी किसी काम से यहां के लोग धींधवा जाते, वहां से भी उन्हें ये कह कर टरका दिया जाता था कि उनके नाम ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में नहीं जोड़े गए हैं। ऐसे में पिछले 5 साल से लक्ष्मी कॉलोनीवासी अपने मूल अधिकारों के लिए भी संघर्ष कर रहे थे। कॉलोनी के लोगों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी तरह के काम रुक गए थे।

2023 में किया था विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

लक्ष्मी कॉलोनीवासी पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में लगातार अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे थे। तत्कालीन विधायक जेपी चंदेलिया सहित जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार तक पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में यहां के बाशिंदे अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले यहां के लोगों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा कर दी और धरने पर बैठ गए।

Related Articles