प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत आज रहेंगे जिले के दौरे पर
जीएसटी बचत उत्सव में करेंगे संवाद, लांबा गांव में करेंगे पीएचसी का लोकार्पण

झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत बुधवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि मंत्री गहलोत सुबह 11 बजे एस.एस. मोदी स्कूल रोड नंबर-2 पर आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में शामिल होंगे और व्यापारियों से संवाद करेंगे।
इसके बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 12:45 बजे उनका जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लंच का कार्यक्रम है।
दोपहर 2 बजे गहलोत लांबा गांव में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे जिले में चल रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण भी करेंगे।