मंड्रेला थाने में नई नियुक्ति:पिलानी से जितेंद्र कुमार बने थानाधिकारी, सुरेश कुमार सीआई बने
मंड्रेला थाने में नई नियुक्ति:पिलानी से जितेंद्र कुमार बने थानाधिकारी, सुरेश कुमार सीआई बने

मंड्रेला : मंड्रेला कस्बे की पुलिस व्यवस्था में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सोमवार देर रात जारी जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने नई नियुक्ति का आदेश जारी किया है। पिलानी थाने में तैनात जितेंद्र कुमार को मंड्रेला का नया थानाधिकारी बनाया गया है। यह नियुक्ति पूर्व थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन के सीआई पद पर पदोन्नति के बाद की गई है।
स्थानीय लोगों ने सुरेश कुमार रोलन के कार्यकाल की सराहना की है। उनके कार्यकाल में बेहतर पुलिसिंग और संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई। नए थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है। उनकी जिम्मेदारी मंड्रेला कस्बे और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की होगी।