सीकर में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्रा पर्व, शहर में गूंजे मां दुर्गा के जयकारे
सीकर में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्रा पर्व, शहर में गूंजे मां दुर्गा के जयकारे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले में आज से शारदीय नवरात्रा की शुरुआत हो गई। घर-घर घट स्थापना के साथ मां अंबे की विधिवत पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ, जो इस बार 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर शहर सहित जिले के कई मोहल्लों में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सीकर शहर में लगभग दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं। पहले दिन सुबह ही मां अंबे के मनमोहक दरबार में घट स्थापना के साथ पूजा-अर्चना और सामूहिक आरती आयोजित की गई।
10 दिवसीय नवरात्रा महोत्सव के दौरान न केवल पूजा-अर्चना, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन श्रद्धालु मां जगदंबे की महा आरती कर शोभायात्रा निकालेंगे और मां अंबे का विसर्जन नजदीकी तालाब या जलाशयों में करेंगे।
सीकर शहर में इस दौरान गली-मोहल्लों में भी मां अंबे, जगदंबे के जयकारे गूंजते रहेंगे और पूरा शहर भक्ति भाव में रंग जाएगा। प्रमुख पंडालों में आञ्जनेय सेवा समिति (दो नंबर डिस्पेंसरी के पास), सुभाष चौक, शीतला चौक, रामलीला मैदान, माधवगंज, चांदपोल, धोद रोड, शेखपुरा मोहल्ला, जयपुर रोड, पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड शामिल हैं।
वहीं प्रसिद्ध जीण माता धाम में भी आज से मां जीण भवानी का लख्खी मेला शुरू हो चुका है। पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जिनमें देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु मां जीण भवानी के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।