[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में आवारा सांडों का आतंक, बीच बाजार भिड़ंत से शहर में भय का माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में आवारा सांडों का आतंक, बीच बाजार भिड़ंत से शहर में भय का माहौल

श्रीमाधोपुर में आवारा सांडों का आतंक, बीच बाजार भिड़ंत से शहर में भय का माहौल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में आवारा पशुओं और सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आज निजी महाविद्यालय और मीणा चौक रोड पर दो सांडों में आधे घंटे तक घमासान मचा, जिससे बीच बाजार लोगों में भय का माहौल बन गया।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शहर में आए दिन सांडों की भिड़ंत होती रहती है, जिससे लोगों की जान और संपत्ति पर संकट मंडरा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले भी नगरपालिका के सामने एक आवारा सांड के सिर में ड्रम फंस गया था, जिसके चलते वहां भी आधे घंटे तक हड़कंप मचा।

स्थानीय लोग नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि प्रशासन केवल कागजी कार्रवाई करता है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं।

नागरिकों ने अपील की है कि नगरपालिका प्रशासन तुरंत ठोस कदम उठाकर आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए, ताकि शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी बड़े हादसे को रोका जा सके।

Related Articles