[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में कपास फैक्ट्री लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा गया 5 हजार का इनामी, 8.23 लाख की लूट में था शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में कपास फैक्ट्री लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा गया 5 हजार का इनामी, 8.23 लाख की लूट में था शामिल

पिलानी में कपास फैक्ट्री लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा गया 5 हजार का इनामी, 8.23 लाख की लूट में था शामिल

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में हुई कपास फैक्ट्री लूट के मुख्य आरोपी और पांच हजार रुपए के इनामी विकास उर्फ सांडु को पुलिस ने बल्लभगढ़, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एजीटीएफ टीम कैंप चिडावा और थाना पिलानी पुलिस की संयुक्त टीम ने की। विकास को वृत स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था।

लूट की वारदात 28 जनवरी, 2023 को पीपली स्थित धुनेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज में हुई थी, जहां तीन हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्री मालिक अनूप कुमार शर्मा और उनके स्टाफ को धमकाकर 8 लाख 23 हजार 530 रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज लूट लिए थे। इस मामले में पूर्व में राकेश कुमार, शेखर और दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि विकास उर्फ सांडु वारदात के बाद से ही फरार था।

पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे विकास की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। एजीटीएफ के कांस्टेबल पंकज को आरोपी के हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने बल्लभगढ़ के सेक्टर 44 में दबिश दी और स्थानीय STF की मदद से आरोपी को दस्तयाब कर पिलानी लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार विकास उर्फ सांडु चरखी, हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस अब उससे लूट की रकम और हथियारों की बरामदगी को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles