[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आज से झूमेगा झुंझुनूं, तीन दिन हर रात डांडिया और गरबा की मस्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आज से झूमेगा झुंझुनूं, तीन दिन हर रात डांडिया और गरबा की मस्ती

आज से झूमेगा झुंझुनूं, तीन दिन हर रात डांडिया और गरबा की मस्ती

झुंझुनूं : स्त्री शक्ति महिला समूह की ओर से हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रों के विशेष मौके पर गुजराती माहौल से सराबोर और राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत राविरा-2025 का आयोजन मंगलवार से शुरू होगा। तीन दिन तक हर रात को डांडिया और गरबा की मस्ती होगी। इसके अलावा कई तरह की प्रतियोगिताएं होगी। जिसमें ना केवल हर उम्र की युवतियां, महिलाएं, बल्कि कपल भी शामिल हो सकेंगे। स्त्री शक्ति महिला समूह की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती ललित राठौड़, डॉ. मीना शेखावत, सुमन मील, रविता चौधरी तथा डॉ. शालू टीबड़ा ने सोमवार को प्रेस वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि 23, 24 और 25 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तीन दिन तक अलग-अलग आयोजन होने वाले है। जिसके लिए झुंझुनूं की महिलाएं और युवतियां बेसब्री से इंतजार कर रही है। उन्होंने बताया कि आयोजन के पहले दिन 23 सितंबर को राविरा-2025 का एनएमटी गर्ल्स कॉलेज के समीप द राजघराना रिसॉर्ट में उद्घाटन होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम का समय मंगलवार शाम छह बजे रखा गया है। इसके बाद पौधारोपण करके उपस्थित सभी महिलाएं पौधारोपण करने और उसकी सार संभाल करने की शपथ लेगी। पहले दिन ग्रुप डांस कंपीटीशन रखा गया है। इसके अलावा वर्कशॉप में शामिल होने वाली युवतियां-महिलाएं गरबा और डांडिया खेलेगी। आयोजन का दूसरा दिन डांडिया और गरबा की मस्ती का तो रहेगा। लेकिन इस दिन सभी तरह की प्रतियोगिताएं हागी। जिसमें ग्रांड राविरा अवार्ड, रैम्प वॉक, ओल्डी-गोल्डी, मिस डांडिया, मिसेज डांडिया, बेस्ट डांसिंग सखियां, बेस्ट डांसिंग जोड़ी के कंपीटीशन होंगे।

आयोजन के अंतिम दिन इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा। जिसमें डायमंड रिंग समेत कई ईनाम दिए जाएंगे। साथ ही पहली बार सबसे महत्वपूर्ण द रश्मिका अवार्ड भी दिया जाएगा। यह अवॉर्ड समाज के लिए काम करने वाली एक समाजसेवी महिला को दिया जाएगा। वहीं मशीन का वितरण होगा। आयोजन की तैयारियों में डॉ. मीना शेखावत, ललित राठौड़, सुमन मील, रविता चौधरी, डॉ. शालू टीबड़ा, सुनिता टीबड़ा, सुनिता चौधरी, प्रियंका भार्गव, ज्योति मांजू, आकांक्षा लोयल, डॉ. कीर्ति, डॉ. संगीता उदयपुरिया, डॉ. शशि मोरोलिया, दीपिका आबूसरिया, डॉ. नीरमा चाहर, अंजू शर्मा, शशि नूनियां, संतोष तंवर व डॉ. तनुश्री आदि अपना समय दे रही है।

इस आयोजन में स्त्री शक्ति महिला समूह के सहयोगी के रूप में महालक्ष्मी ज्वैलर्स, रामेश्वर रेजीडेंसी, अन्नूश्री डायग्नोस्टिक, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, पीसीआई कोचिंग, हुंडई मरूधरा, जेजेटी यूनिवर्सिटी, सहेली बूटिक, ब्लू स्काई रूफटॉप रेस्टोरेंट, लिबर्टी, एमजी मॉल, डिशूम सिनेमा, स्पार हॉस्पिटल, एबीसी द बिग बाजार, धोबीलाइट, द कार बाथ, इनफिनिटी ग्लो ब्यूटी सैलून प्रमुख है। इधर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ और रक्षा सूत्र समूह के तन्मय तुलस्यान आदि ने भी तैयारियों का जायजा लिया।

लगातार बढ रही है डिमांड, पास आयोजन स्थल पर भी मिलेंगे
ललित राठौड़ और डॉ. शालू टीबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लगातार पास की डिमांड बढ रही है। इसलिए तय किया गया है कि आयोजन स्थल पर भी सीमित संख्या में आने वाली महिलाओं को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भी सभी में उत्साह है।

Related Articles