पीएम मोदी के जन्मदिन पर बुहाना में सेवा पखवाड़ा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, 92 यूनिट रक्त एकत्र

बुहाना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सोमवार को सेवा पखवाड़ा के तहत बुहाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी से शिविर में कुल 92 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर में भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत मुख्य अतिथि रहीं, जबकि नगरपालिका चेयरमैन दशरथ सिंह तंवर ने अध्यक्षता की। बुहाना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह तंवर ने शिविर की सफलता की जानकारी दी। प्रभारी और पूर्व प्रधान सुनीता स्वामी ने रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भरत बोहरा, युवा नेता विकास भालोठिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, बीसीएमओ डॉ. जयबीर सिंह भगासरा और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण खान्दवा भी उपस्थित रहे।
शिविर के सफल आयोजन में अनिल नाड़िया, राजेश रांगेय, अनिल सिंह राठौड़, सुंदर पाल, विकास शर्मा लोटिया, प्रदीप कुमार, सुनील सहित कई कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन समाज में रक्तदान के महत्व और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।