[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी के सितारों ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जीते अवॉर्ड:श्रवण सागर बेस्ट एक्टर, डॉ. सोनी को बेस्ट राइटर अवॉर्ड मिला; सीकर में भी हुई ‘भरखमा’ की शूटिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी के सितारों ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जीते अवॉर्ड:श्रवण सागर बेस्ट एक्टर, डॉ. सोनी को बेस्ट राइटर अवॉर्ड मिला; सीकर में भी हुई ‘भरखमा’ की शूटिंग

शेखावाटी के सितारों ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जीते अवॉर्ड:श्रवण सागर बेस्ट एक्टर, डॉ. सोनी को बेस्ट राइटर अवॉर्ड मिला; सीकर में भी हुई 'भरखमा' की शूटिंग

सीकर : राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण में शेखावाटी के सितारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजस्थानी फिल्म ‘भरखमा’ के लिए शेखावाटी के नवलगढ़ निवासी श्रवण सागर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और डॉ. जीतेन्द्र कुमार सोनी (IAS) को सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार मिला। इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर सीकर में हुई थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सीकर नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी हैं, जिन्हें बेस्ट प्रोड्यूसर का अवॉर्ड भी मिला है।

अवॉर्ड लेते हुए राजस्थानी एक्टर श्रवण सागर।
अवॉर्ड लेते हुए राजस्थानी एक्टर श्रवण सागर।

बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा

कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे, डेजी शाह, सुमित व्यास, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सैन, IAS कुंजीलाल मीणा, IAS रवि जैन, बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल और स्टेज OTT के फाउंडर प्रवीण सिंघल जैसे दिग्गज शामिल हुए। अभिनेता चंकी पांडे और IAS रवि जैन ने मिलकर ‘तेजाब’ फिल्म का गाना ‘सो गया ये जहाँ’ स्टेज पर गाया। जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। चंकी ने रवि जैन की गायकी की जमकर तारीफ की।

सीकर नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी को भी अवॉर्ड मिला।
सीकर नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी को भी अवॉर्ड मिला।

कलाकारों ने जीता दिल

कार्यक्रम में अभिनेत्री चारु असोपा, मॉडल कृष्णा सोनी सहित कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। फेस्टिवल में राजस्थानी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों और उनके कलाकारों को सम्मानित किया गया। वहीं, राजस्थानी उपन्यास ‘भरखमा’ को राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है।

क्षेत्रीय सिनेमा को मिला मंच

फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं। वहीं, राजस्थानी सिनेमा के प्रोडयूसर प्रमोद सोनी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से सिनेमा के विकास और विस्तार को नई दिशा मिलती है।

शेखावाटी की रही धमक

श्रवण सागर को इससे पहले भी राजस्थानी सिनेमा में उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। ‘भरखमा’ जैसी फिल्मों ने न केवल शेखावाटी की संस्कृति को दर्शाया, बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई।

राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल की फोटोज देखिए…

परफॉर्मेंस देते हुए बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे।
परफॉर्मेंस देते हुए बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे।
बॉलीवुड एक्टर्स डेजी शाह परफॉर्मेंस देते हुए।
बॉलीवुड एक्टर्स डेजी शाह परफॉर्मेंस देते हुए।
फिल्म फेस्टिवल को होस्ट करते हुए एक्टर चंकी पांडे।
फिल्म फेस्टिवल को होस्ट करते हुए एक्टर चंकी पांडे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा।

Related Articles