गहलोत बोले-मेरा पंडित भजनलाल, ना सरकार से कोई विरोध:चाहे तो मेरी वीडियो क्लिप अपने लैपटॉप पर देख ले, कोई दुश्मनी नहीं
गहलोत बोले-मेरा पंडित भजनलाल, ना सरकार से कोई विरोध:चाहे तो मेरी वीडियो क्लिप अपने लैपटॉप पर देख ले, कोई दुश्मनी नहीं

भीलवाड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना हैं- मेरा पंडित भजनलाल से कोई विरोध नहीं है, ना सरकार से कोई विरोध है। मेरी आम जनता के साथ सहानुभूति है। सरकार को जनता की सुध लेनी चाहिए। सरकार को जनता के काम को टॉप प्रायोरिटी पर लेना चाहिए। पूर्व सीएम अशोक गहलोत रविवार देर रात अपने 2 दिन के दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा- आमतौर पर अब तक जो सरकार बनती आई है, उसको लेकर लगभग 3 साल बाद पब्लिक में सरकार विरोधी लहर होती है। लेकिन प्रदेश में यह पहली बार हुआ है, जब सरकार बनने के साथ ही विरोध शुरू हो चुका है।
लोगों के काम नहीं हो रहे हैं, कइयों के काम अटके पड़े हैं, क्राइम बढ़ता जा रहा है, पूरे प्रदेश में भय का माहौल है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ये स्थिति प्रदेश के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने सीएम भजनलाल को नसीहत दी की वो अपने साथ कोई सलाहकार रखें, जो उन्हें सही राय दें।

मेरी प्रदेश की जनता के साथ सहानुभूति
गहलोत ने कहा- प्रदेश के हालात काफी बदतर है, वो चाहे तो मेरी वीडियो क्लिप को अपने लैपटॉप पर चला कर देख ले। मेरी भजनलाल सरकार से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। लेकिन मेरी प्रदेश की जनता के साथ सहानुभूति है। जब भी कोई नया सीएम बनता है तो उसे तौर- तरीके पता नहीं होते हैं, लेकिन साल डेढ़ साल में तो उसे काफी कुछ सीख लेना चाहिए। उन्हें सीएम बने 2 साल होने को है, लेकिन प्रदेश की जनता में गवर्नमेंट को लेकर एंटी इनकैंबेसी स्टार्ट से ही है। सरकार को आमजन की पीड़ा समझनी चाहिए, प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने भजनलाल सरकार को नसीहत देते हुए कहा- आप कॉन्फिडेंस से काम करें, जम के और दबंगता से राज करें। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। राज अच्छा होगा तो उसका फायदा पब्लिक को होगा, सभी तरह से सभी लोगों को उसका फायदा मिलेगा।
जिन कामों को हमारी सरकार ने शुरू किया, भजनलाल सरकार ने उन्हीं कामों पर रोक लगा दी। हमने 100 यूनिट बिजली फ्री की, लेकिन सरकार ने उस पर राजनीति की, लोगों के बिलों में भेदभाव किया। 2025 खत्म होने को है, लेकिन लोगों को बिजली के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। हर विभाग के पेमेंट रुके हुए हैं, ठेकेदारों के बिल पास नहीं हो रहे हैं।

पिछले साल के मुआवजे अब तक बाकी
पशुओं को आहार नहीं मिल पा रहा है, किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्हें चाहिए की एजेंसियों को पाबंद करें। लोगों की गिरदावरी समय पर हो, उनके लिए बीज और पशु आहार की व्यवस्था हो, पिछले साल जो खराबा हुआ था, उसका मुआवजा सरकार अब तक नहीं दे पाई है, यह हालात काफी बुरे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान मेडिकल फील्ड में पूरे प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में था, हमने लोगों को 25 लाख रुपए का बीमा दिया, ऑर्गन ट्रांसप्लांट पूरी तरह फ्री है। कोई भी आदमी 25 लख रुपए तक का चिरंजीवी योजना में बीमा लाभ ले सकता है, लेकिन सरकार ने इसको भी मिस्प्रेड किया। आज भी लोगों को यही ध्यान है कि चिरंजीवी योजना में 5 लख रुपए का ही फायदा मिल सकता है।
सरकार गंभीर हो तो समस्याओं का हल हो सकता है
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- अगर सरकार गंभीर हो तो सभी समस्याओं का हल हो सकता है। परिसीमन के मुद्दे पर कहा कि परिसीमन में अगर सरकार ने बेईमानी की तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे। प्रदेश में और जिलों में परिसीमन किया जाना चाहिए लेकिन परिसीमन ऐसा हो जो जस्टिफाई हो। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते बजरी माफिया और उसके आतंक पर भी कमेंट किया।

वोट चोरी देश के लिए बड़ा खतरा
वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि वोट चोरी देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। कोई भी अधिकारी हो, जनता की किसी भी बात को वह सुनता है, समझता हैं और जांच करवाने की बात करता है। लेकिन इस बड़े मुद्दे पर सेंट्रल गवर्नमेंट में कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। सवाल इलेक्शन कमीशन से होता है, जवाब बीजेपी देती है। देशभर में वोट चोरी का माहौल ईवीएम के चलते पहले ही बना हुआ था, इसलिए वोट चोरी का अभियान पूरे देश में गति पकड़ रहा है।
बीजेपी के लोग केवल गौ भक्ति का दिखावा करते हैं
गहलोत ने बीजेपी के हिंदू- मुस्लिम और गायों पर राजनीति करने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि गौशालाओं का अनुदान देने का काम सबसे पहले हमने शुरू किया। बीजेपी के लोग केवल गौ भक्ति का दिखावा करते हैं, ये लोग गौ बनते हैं, लेकिन गायों की सेवा नहीं करते हैं।