गुढ़ागोड़जी में होगा श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव, विशाल कलश यात्रा से होगी शुरुआत
गुढ़ागोड़जी में होगा श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव, विशाल कलश यात्रा से होगी शुरुआत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागोड़जी : श्री शक्तिधाम आक्या वाली पहाड़ी (टोडी) परिसर में इस बार भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। यहाँ श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव का आयोजन 22 सितम्बर से 28 सितम्बर तक किया जा रहा है। कथावाचक पंडित राजेंद्र शर्मा (बजावा वाले) ने बताया कि प्रतिदिन कथा का वाचन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। आयोजन विशाल कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें सैकड़ों महिलाएँ सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगी। इस कलश यात्रा के साथ पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब जाएगा। आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया है।