[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेवा पखवाड़े में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सेवा पखवाड़े में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

सेवा पखवाड़े में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्थित 8 नम्बर पीएचसी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष अख्तर खान के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय सेवा कार्य है, जिससे दूसरों की जान बचती है और दानकर्ता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार की नीतियों से अल्पसंख्यक समाज में भी भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का सम्मान किया और सभी से पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुँचाने का आह्वान किया। शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, रक्तदाता और चिकित्सकीय टीम मौजूद रही।

Related Articles