नृसिंहपुरी का हेमराज जांगिड़ सूरत से 24 दिन में 891 किलोमीटर की पदयात्रा पुरी कर बाबा श्याम को खाटू नगरी पहुंचकर चढ़ाया निशान
देश में अमन शांति व खुशी के लिए साथी शुभम शर्मा के साथ की पदयात्रा पूरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : श्याम भक्त अपनी मन्नत पूरी होने व मन्नत मांगने के लिए पदयात्रा, पेट के बल व निशान पदयात्रा कर खाटू बाबा के दरबार में खाटू नगरी पहुंचते हैं। वहीं श्याम भक्त हेमराज जांगिड़ निवासी नृसिंहपुरी प्रवासी सूरत गुजरात से पदयात्रा शुरू कर बाबा श्याम के दरबार में खाटू पहुंचा। 24 दिन में 891किलोमीटर की यात्रा पूरी कर खाटू नगरी श्याम बाबा के दरबार में पहुंचा हेमराज जांगिड़- नृसिंहपुरी निवासी हेमराज जांगिड़ ने अपने मित्र शुभम शर्मा लाला भाई निवासी सूरत के साथ 28 अगस्त 2025 को निशान पदयात्रा शुरू की जो 20 सितंबर 2025 को खाटू नगरी बाबा श्याम के दरबार में निशान अर्पित कर पूरी की।
पदयात्रा का ऐसे आया विचार विश्व शांति व जन कल्याण के लिए बाबा श्याम से मन्नत मांगने बाबा के निशान अर्पित करने का विचार मन में आया। हेमराज जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विचार परिवार जनों साथियों सभी के सहयोग से बाबा श्याम की कृपा से पूरा हुआ। वह लंबी यात्रा तय कर बाबा के निशान अर्पित किया।