किराया मांगने पर युवक ने टेम्पो को लगाई आग, चालक की जान बाल-बाल बची
किराया मांगने पर युवक ने टेम्पो को लगाई आग, चालक की जान बाल-बाल बची

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां किराया मांगने पर एक युवक ने टेम्पो में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा टेम्पो जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि चालक समय रहते कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना नवलडी की रोहिड़ा की ढाणी में हुई। जानकारी के अनुसार, टेम्पो चालक विनोद कुमावत जिला अस्पताल के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान उसके परिचित ने अपने भतीजे मोहनलाल को घर छोड़ने के लिए कहा। विनोद उसे लेकर नवलडी की रोहिड़ा की ढाणी पहुंचा।
बताया जा रहा है कि उतरते समय जब चालक ने किराए की बात की तो मोहनलाल ने घर से रुपए लाने की बात कहकर अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर लौटा और अचानक टेम्पो पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
अचानक लगी आग से टेम्पो जलकर खाक हो गया। इस दौरान चालक विनोद ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़ित से भी जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।