श्रीमाधोपुर में ग्रामीण सेवा शिविर:शिकायत पर तहसीलदार ने की कार्रवाई, आंगनबाड़ी भवन से अतिक्रमण हटाया
श्रीमाधोपुर में ग्रामीण सेवा शिविर:शिकायत पर तहसीलदार ने की कार्रवाई, आंगनबाड़ी भवन से अतिक्रमण हटाया

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर तहसील के किशोरपुरा गांव में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। ग्रामीणों और सीडीपीओ अजीतगढ़ मंजू भांबू ने आंगनबाड़ी केंद्र पर कई वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण की शिकायत की। शिविर प्रभारी और तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने तुरंत कार्रवाई की। वे शनिवार 20 सितंबर को भू अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और पटवारी विनोद मोरोडिया के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत की मदद से जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया।
अतिक्रमण में शामिल था टीन शेड, ईंटों की पक्की दीवार और तारबंदी। इन सभी कच्चे-पक्के निर्माणों को हटाया गया। खाली कराए गए भवन को सीडीपीओ को सौंप दिया गया। अतिक्रमणकर्ता को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। शिकायत का त्वरित समाधान देख सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल यादव और ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया।