रेप का आरोपी गिरफ्तार:2 हजार रुपए का था इनामी, नीमकाथाना पुलिस की कार्रवाई
रेप का आरोपी गिरफ्तार:2 हजार रुपए का था इनामी, नीमकाथाना पुलिस की कार्रवाई

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने रेप के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। ढाणी कलाला की तन गांवडी निवासी आरोपी कृष्ण कुमार सैनी (28) को पुलिस ने पकड़ा है। कार्रवाई सीकर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर की गई। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक अनुज डाल के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी को विशेष अभियान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।