पाटन के हसामपुर और घासीपुरा गांव में ग्रामीण सेवा शिविर:45 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी, 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
पाटन के हसामपुर और घासीपुरा गांव में ग्रामीण सेवा शिविर:45 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी, 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसामपुर और घासीपुरा में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
पशु बीमा पॉलिसी दी गई
ग्राम पंचायत घासीपुरा में पशुपालन विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण काम किए। विभाग ने 45 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। साथ ही 120 बड़े और 273 छोटे पशुओं की जांच की गई। विभाग ने 200 पशुओं को क्रमिनाशक दवाई पिलाई और 100 पशुओं की डस्टिंग की। इन सेवाओं से कुल 96 पशुपालक लाभान्वित हुए।
5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की। शिविर में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पाटन पंचायत समिति की विकास अधिकारी शशिबाला, तहसीलदार सुभाष चन्द्र, सरपंच कैलाश स्वामी, नौरंग लाल भारद्वाज और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।