रींगस के शहरी सेवा शिविर में 50 आवेदनों का निपटारा:सात लोगों को मिले आवासीय भूखंड के पट्टे, कई विभागों के अधिकारी उपस्थित
रींगस के शहरी सेवा शिविर में 50 आवेदनों का निपटारा:सात लोगों को मिले आवासीय भूखंड के पट्टे, कई विभागों के अधिकारी उपस्थित

रींगस : रींगस नगर पालिका सभागार में शनिवार को आयोजित शहरी सेवा शिविर में अहम कार्य हुए। शिविर में कुल 50 आवेदनों का निपटारा किया गया। इस दौरान सात लोगों को आवासीय भूखंडों के पट्टे वितरित किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कई विभागों केअधिकारी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष अमित शर्मा, तहसीलदार और कार्यवाहक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी महेश ओला ने भी शिविर में योगदान दिया। पालिका कनिष्ठ अभियंता लोकेश निठारवाल भी उपस्थित थे।
शिविर में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों ने सेवाएं दी। इसके अलावा बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा राजस्व विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शहरी नरेगा के कर्मचारियों में अख्तर मोहम्मद, चंदूलाल मीणा, मोनिका चौधरी और भाग्यश्री मीणा प्रमुख रहे। पट्टे प्राप्त करने वाले लोगों ने नगर पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।