न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल की महिला सदस्यों को मिला सुपर वुमन अवार्ड
न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल की महिला सदस्यों को मिला सुपर वुमन अवार्ड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अमित अग्रवाल
नीमकाथाना : क्षेत्र की स्थानीय न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल जो की छावनी एरिया में चिंकारा कैंटीन के पास संचालित होती है। न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा शेखावत व रेखा सैनी, रितु शेखावत, अंजली शर्मा, संतोष सैनी को सुपर वुमन अवार्ड एफएम 88.4 की तरफ से प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही FM 88.4 की यह पहल महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती रहेगी। इस सुपर वुमन अवार्ड के लिए एफएम 88.4 का सभी महिलाओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।