इफको चुरू ने लगाया सरदारशहर में पशु चिकित्सा कैंप:अपंग व बेसहारा गोवंश का हुआ उपचार, सामाजिक कल्याण योजना के तहत आयोजन
इफको चुरू ने लगाया सरदारशहर में पशु चिकित्सा कैंप:अपंग व बेसहारा गोवंश का हुआ उपचार, सामाजिक कल्याण योजना के तहत आयोजन

चूरू : इफको चूरू ने शुक्रवार को सरदारशहर की हरा चारा केंद्र गोशाला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। सामाजिक कल्याण योजना के तहत आयोजित इस शिविर में अपंग और बेसहारा गोवंश की स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। शिविर में गोशाला समिति अध्यक्ष गिरधारी पारीक, संचालक राजू और पशु चिकित्सक डॉ. कमल स्वामी अपनी मेडिकल टीम के साथ मौजूद रहे। इफको चूरू के प्रतिनिधि अजय कुमार जाखड़, इफको एमसी के विनोद खैरवा और इफको एसएफए के मनोज कुमार भी उपस्थित थे।
इफको चूरू के प्रतिनिधि अजय कुमार जाखड़ ने बताया कि इफको देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है, जो सामाजिक कल्याण के कार्यों में सक्रिय रहती है। इसी के तहत सरदारशहर में बीमार और बेसहारा गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां और उपचार उपलब्ध करवाया गया। गोशाला संचालक राजू ने इफको चूरू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से पशुओं को राहत और सामाजिक सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला है।