चूरू में स्मैक-चिट्टा का नशा बढ़ रहा कारोबार:ऑल युवा मुस्लिम सेवा संगठन ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
चूरू में स्मैक-चिट्टा का नशा बढ़ रहा कारोबार:ऑल युवा मुस्लिम सेवा संगठन ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

चूरू : चूरू में ऑल युवा मुस्लिम सेवा संगठन ने शुक्रवार को एएसपी लोकेंद्र दादरवाल को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने शहर में युवाओं के बीच तेजी से फैल रहे स्मैक और चिट्टा नशे के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
संस्था के जिलाध्यक्ष संजय खान ने बताया कि 15 से 20 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं में स्मैक और चिट्टा जैसे नशे का चलन खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह नशा शुरू में शौक के तौर पर अपनाया जाता है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी लत युवाओं को जीवन के अंधकारमय रास्ते पर ले जाती है। कई नाबालिग बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर पढ़ाई छोड़ रहे हैं और कुछ को नशा मुक्ति केंद्र तक भेजना पड़ रहा है।
एडवोकेट सुरेश कल्ला ने जानकारी दी कि शहर के कुछ मोहल्लों में स्मैक और चिट्टा खुलेआम अवैध तरीके से बेचा जा रहा है, जिससे समाज में भयावह स्थिति बन रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान के युवा अब ऐसे लोगों को चिह्नित करेंगे जो शहर में नशे का कारोबार फैला रहे हैं। साथ ही, उन स्थानों को भी चिह्नित कर पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। जहां इस नशे की तस्करी की जा रही है।
संस्थान के युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे और समाज में भयानक स्थिति पैदा हो सकती है। संस्था ने मांग की कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले गिरोहों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने के लिए प्रभावी रोकथाम अभियान चलाया जाए।
अधिकारियों ने संगठन को आश्वस्त किया कि नशे के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील झारिया, इशाक खान, जावेद खान और बाबू खान सहित कई सदस्य मौजूद थे।