स्मार्ट मीटर और फसल बीमा को लेकर मलसीसर में किसानो का जोरदार विरोध प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर और फसल बीमा को लेकर मलसीसर में किसानो का जोरदार विरोध प्रदर्शन

मलसीसर : बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति मलसीसर ने एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानो ने निम्न सूत्री मांगपत्र को लेकर मलसीसर एसडीएम से मुलाकात की बिजली उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही तुरंत बंद की जावे क्योंकि स्मार्ट मीटर की बजाय इलेक्ट्रॉनिक मीटर ज्यादा सस्ते हैं तथा पहले से ही विद्युत वितरण निगमों को बड़िया गुणवत्तापूर्ण सेवा दे रहे थे। यह कार्रवाई स्मार्ट मीटर तेज गति से चलने के कारण आम उपभोक्ताओं की लूट व भविष्य में प्रीपेड मीटरों में बदलने की साजिश है राजस्थान का विद्युत उपभोक्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकता।
अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों की अविलंब गिरदावरी करवा कर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जावे और क्रॉप कट्टिंग में वजन करते समय दागी और खराब दानो को शामिल न किया जाये यमुना जल समझोता 1994 के अनुसार मलसीसर को सिंचाई का पानी दिया जाये 2022-23 की रवी फसलों के ओलावृष्टि व शीत लहर से नष्ट हो जाने के कारण मुआवजा से वंचित किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा दो।
खरीफ एवं रबी की फसलो का बकाया फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जाये मलसीसर में फ़सलो को ख़रीद का सरकारी ख़रीद केंद्र खोला जाए धरने की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी ने किया जबकि संचालन माकपा तहसील सचिव कामरेड महिपाल पूनिया ने किया। सभा शुरू करने से पहले पूर्व सरपंच और किसान नेता शुभकरण बिलावटिया को मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सभा को हरिसिंह महला मलसीसर, सुमेर सिंह बुडानिया, एडवोकेट विनोद गिल, कामरेड हरिराम महला, करणीराम, सज्जाद ख़ान, मुबारक ख़ान, निजाम सभा जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, छात्र नेता अमित शेखावत, अजीत सिंह, देवकीनंदन बसेरा, सुरेंद्र सिलायच, पंच इकबाल खोखर, साहिल ख़ान, अरविंद गढ़वाल, शाहिद चैनपुरा, सूबेदार सुल्तान सिंह ठेड़िया, पितुसर सरपंच प्रतिनिधि मुकना राम, महावीर सिंह खोहरी, सीताराम सहारण, नौजवान सभा तहसील महासचिव सुरेश पूनिया, एसएफआई तहसील अध्यक्ष अमित पूनिया, शीशराम राहर, कैप्टेन मोहनलाल, छात्र नेता राजेश आलरिया, कृष्ण सैनी ने संबोधित किया।
कामरेड महिपाल पूनिया और गोकुलचंद सोनी के नेतृत्व में पाँच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला और एसडीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।