[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने शहरी व ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने शहरी व ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण

नवलगढ़ में लाभार्थियों से संवाद कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा (आईएएस) ने मंगलवार को झुंझुनूं जिले का दौरा करते हुए नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया।

शहरी सेवा शिविर में सहभागिता

डॉ. शर्मा ने सर्वप्रथम नवलगढ़ पंचायत समिति में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के डमी चैक प्रदान किए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी उन्होंने भागीदारी की और विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

ग्रामीण शिविर में लाभार्थियों से संवाद

प्रभारी सचिव इसके बाद ग्राम पंचायत सैनी नगर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग की मंगला पशु बीमा योजना के लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी दस्तावेज वितरित किए और उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा भी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश:

शिविरों के निरीक्षण के पश्चात डॉ. शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर से पूर्व टीम बनाकर तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शिविर से एक-दो दिन पहले टीम फील्ड विजिट कर आमजन को जागरूक करने व लाभार्थियों का चयन करने और शिविर की प्रगति की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव डॉ शर्मा ने मंगला पशु बीमा सहित अन्य पॉलिसियों के दस्तावेज लाभार्थियों को लेमिनेशन कर उपलब्ध कराए जाने व शिविर में समय का अधिकतम सदुपयोग करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित:

बैठक में जिला परिषद एसीईओ रामनिवास, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, एवीवीएनएल एसई महेश टीबड़ा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र लांबा, जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र स्वामी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles