[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

18 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे सेवा शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

18 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे सेवा शिविर

18 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे सेवा शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले में चल रहे सेवा शिविरों के तहत गुरूवार को ग्रामीण सेवा शिविर झुंझुनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इण्डाली एवं भडौन्दा कलां में, नवलगढ़ की लोहार्गल एवं चिराना में, खेतड़ी की ठाठवाडी एवं टिब्बा में, उदयपुरवाटी की मंडावरा, ककराना, भौड़की, धमोरा में, बुहाना की कलाखरी एवं लाम्बी अहीर में, सिंघाना की गाडाखेडा एवं हीरवा में, पिलानी की भगीना एवं धींधवा बिचला में, चिड़ावा की धतरवाला एवं लाम्बा में, अलसीसर की बाजला एवं ककडेउ में, मण्डावा की भोजासर एवं नूआं में, सूरजगढ़ की भावठडी एवं पिलोद में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

शहरी सेवा शिविर :

झुंझुनूं  नगर परिषद के वार्ड संख्या 4,5,6,7 का शिविर बसंत विहार के सामुदायिक विकास भवन में,
मंडावा नगर पालिका के वार्ड 2 व 3 का शिविर ढांढणिया विद्यालय में,
बगड नगर पालिका के वार्ड 2 का शिविर नगर पालिका परिसर में,
बिसाउ नगर पालिका के वार्ड 3 एवं 4 का शिविर नगर पालिका में,
सूरजगढ़ नगर पालिका के वार्ड 7,8,9 का शिविर खटिकान भवन में,
उदयपुरवाटी नगर पालिका के वार्ड 3 एवं 4 का शिविर राउप्रावि भूरी कुडी में,
चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 3 एवं 4 का शिविर नगर पालिका में,
विद्याविहार पिलानी नगर पालिका के वार्ड 2,8,9,10 का शिविर गौरा देवी भवन में,
पिलानी नगर पालिका के वार्ड 3 का शिविर राजकीय स्कूल वार्ड न. 2 में,
मंड्रेला नगर पालिका में वार्ड 2 का शिविर अटल सेवा केन्द्र में,
मलसीसर नगर पालिका के वार्ड 3 एवं 4 का शिविर नगर पालिका में

बुहाना नगर पालिका में 17 से 19 सितम्बर तक वार्ड 7,8,9,13,14 का शिविर नगर पालिका परिसर में,
नवलगढ़ नगर पालिका में 17 एवं 18 सितम्बर को वार्ड 1, 2, 3, 4 का शिविर पंचायत समिति परिसर में,
सिंघाना नगर पालिका में 17 से 19 एवं 23, 24 सितम्बर को वार्ड 1 से 5 तक का शिविर नगर पालिका में,
सुलताना नगर पालिका में 17 से 20 सितम्बर तक वार्ड 1 से 5 का शिविर नगर पालिका में,
मुकुन्दगढ़ नगर पालिका में 17 एवं 18 सितम्बर को वार्ड 1,2,3 का शिविर नगर पालिका में,
खेतड़ी नगर पालिका में 17 एवं 18 सितम्बर को वार्ड 1 एवं 2 का शिविर काली माई मंदिर में,
जाखल एवं डूंडलोद नगर पालिका में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक (राजकीय अवकाशों को छोड़कर) वार्ड 1 से 20 तक का शिविर नगर पालिका में आयोजित होंगे।

Related Articles