कांग्रेस का तीन दिवसीय संगठन सर्जन प्रशिक्षण अभियान का सांसद राहुल कस्वा ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कांग्रेस का तीन दिवसीय संगठन सर्जन प्रशिक्षण अभियान का सांसद राहुल कस्वा ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर दादा बाड़ी में तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण अभियान के मुख्य अतिथि सांसद राहुल कसवा ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम का सुभारंभ के साथ शुरू हुवे ,चुरू जिला कांग्रेस सेवादल के सहयोगी प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल का इतिहास बलिदान और सेवा की परंमपरा से भरा हुआ है। उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के महत्व पर जोर दिया, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया तथा युवा साथियों को संगठन के प्रति समर्पण, अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कांग्रेस पार्टी का सैकड़ों वर्ष का गौरव साली इतिहास रहा हैं ,जो व्यक्ति सेवा भावना से आगे बढ़ना चाहता है, उसके लिए इससे बढ़कर और कोई बेहतर प्लैट फॉर्म नहीं हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि चुरू के लोकप्रिय सांसद राहुल कस्वां रहे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन प्रमुख व अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडोलिया ने कहा कांग्रेस सेवादल लोकतंत्र व संविधान के रक्षक के भूमिका में रहीं है, सेवादल कांग्रेस पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं, हम चाहते है, पार्टी का कार्यकर्ता निष्ठा और सेवाभाव से कार्य कर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर समाज में अपनी पहचान बनाए। मंडेलीया ने कहा पार्टी के नेताओं ने, इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी मुझे सौंपी मैने इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निभाने का पूरा प्रयास किया है ।
वक्ताओं में तारानगर वरिष्ठ विधायक नरेन्द्र बूड़ानिया, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत,चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, पीसीसी महासचिव ललित तुनवाल, पीसीसी महासचिव, रामसिंह कसवा, पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, रेहाना रियाज़, प्रदेश सचिव रियाजत खान, पीसीसी सचिव विक्रम सिंह शेखावत, राजस्थान वक्फ़ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानूखान बुधवाली, प्रधान संजय कसवा,पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया तथा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भीमराज जाखड़, राष्ट्रीय सेवादल प्रशिक्षण देता मधु गुरूंग, प्रदेश सेवादल राम भरोसे सैनी, प्रदेश महामंत्री विजय नागौरा, प्रदेश सेवादल सुभाष स्वामी ,जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित, चूरू जिला कांग्रेस अग्रिम संगठन प्रभारी जमील चौहान, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर धांधू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित ने बताया आयोजित हुई कार्यशाला में वन्देमातरम, पिटी परेड, झण्डा रोहन, झंडे की समस्त गतिविधिया, कांग्रेस इतिहास, सेवादल इतिहास,सेवादल गठन, व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका, ओर सेवादल गीतों का मंचन किया गया ।