खेतड़ी से चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसें मांगी:फ्री यात्रा होने से छात्रों को ज्यादा भीड़ की संभावना, डिपो प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
खेतड़ी से चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसें मांगी:फ्री यात्रा होने से छात्रों को ज्यादा भीड़ की संभावना, डिपो प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

खेतड़ी : प्रदेश में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के मद्देनजर खेतड़ी के युवाओं ने अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाने की मांग की है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए डिपो के यातायात प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। खेतड़ी नगर पालिका के पार्षद हरमेंद्र चनानिया के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। तीन दिवसीय इस परीक्षा में खेतड़ी क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।
अतिरिक्त बसें चलाने की मांग
ज्ञापन में कहा गया कि खेतड़ी और आसपास के क्षेत्रों से अनेक छात्र-छात्राएं जयपुर, सीकर और झुंझुनूं जैसे शहरों में परीक्षा देने जाएंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए खेतड़ी डिपो से अतिरिक्त बसें चलाई जाएं और उनका संचालन समय पर सुनिश्चित किया जाए। यातायात प्रबंधक ने बताया- वर्तमान में बसों का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि युवाओं की परीक्षा को देखते हुए और यात्रियों के मुताबिक अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही, सभी बसों का संचालन समय पर होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद हरमेंद्र चनानिया के साथ पार्षद गोकुलचंद मेहरड़ा, कृष्ण कुमार, सुरेश, पवन, राजेश, मनीष कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।