झुंझुनूं में बाइक रैली से दिया सफाई का संदेश:सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छोत्सव कार्यक्रम शुरू, स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स भी हुए शामिल
झुंझुनूं में बाइक रैली से दिया सफाई का संदेश:सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छोत्सव कार्यक्रम शुरू, स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स भी हुए शामिल

झुंझुनूं : झुंझुनूं में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत बुधवार को जिला स्तरीय स्वच्छोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर की। रैली ने शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। आयोजन का मकसद था लोगों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराना और यह विश्वास दिलाना कि सामुदायिक भागीदारी से ही स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है।
बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा
इस रैली में नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली और कॉलेज छात्रों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने भी भाग लिया। हाथों में स्वच्छता संबंधी नारे और बैनर लिए बाइक सवार युवाओं ने पूरे शहर में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” का संदेश दिया। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया और अभियान से जुड़ने की अपील की।

2 अक्टूबर तक चलेंगी गतिविधियां
स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर तक जिलेभर में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें वार्डवार सफाई अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई ड्राइव, सामुदायिक जागरूकता कार्यशालाएं और नुक्कड़ नाटक शामिल होंगे। इसके अलावा प्रमुख बाजारों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष तौर पर सफाई कराई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि यह केवल औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि लोगों की जीवनशैली बदलने का प्रयास है।
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि अभियान की सफलता तभी संभव है जब लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। केवल सफाई कर्मी या नगर परिषद ही नहीं, बल्कि हर नागरिक को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि वह अपने आसपास का माहौल स्वच्छ रखे। इस दौरान प्लास्टिक उपयोग को कम करने, गीले और सूखे कचरे को अलग करने और घरों में ही कंपोस्ट बनाने की अपील भी की गई।
रैली में शामिल युवाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रेरणा देते हैं। कॉलेज छात्र अंजलि चौधरी ने बताया कि उन्होंने और उनकी सहेलियों ने घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया है। वहीं, स्थानीय व्यापारी ओमप्रकाश ने कहा कि बाजार में अक्सर सफाई की कमी रहती है, लेकिन यदि दुकानदार भी आगे आएं तो माहौल बदला जा सकता है।
गांधी जयंती पर होंगे विशेष आयोजन
आयोजकों ने बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जिलेभर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और पंचायत मुख्यालयों पर शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही जिले में स्वच्छता चैंपियन चुनने की प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसमें उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है।

कलेक्टर समेत कई अधिकारियों की रही मौजूदगी
इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सब मिलकर घर, गली, मोहल्ला और बाजार को साफ रखेंगे तो बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने युवाओं से इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने कहा कि आगामी दिनों में शहर और गांवों में सफाई के विशेष अभियान चलाए जाएंगे। स्कूल-कॉलेज स्तर पर निबंध, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा ताकि नई पीढ़ी को स्वच्छता का महत्व समझाया जा सके।