पति ने दांतले से पत्नी के गले पर किया वार:लहूलुहान छोड़कर भागा, खेत में काम कर रहे थे दोनों
पति ने दांतले से पत्नी के गले पर किया वार:लहूलुहान छोड़कर भागा, खेत में काम कर रहे थे दोनों

सीकर : सीकर में खेत में काम कर रहे पति ने गुस्से में आकर पत्नी के गले पर दांतले से वार कर दिया। पत्नी को लहूलुहान छोड़कर पति भाग गया। महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा सदर थाना इलाके के सिहोट छोटी गांव का है। सदर पुलिस थाना के ASI नरेश कुमार ने बताया कि घटना आज दोपहर की है। महिला रोशनी देवी (50) पर उसके पति सहीराम भोपा निवासी मुंडवाड़ा पर दांतले से वार कर दिया है। दोनों सिहोट छोटी गांव में एक खेत में मजदूरी करने आए थे। काम करते-करते पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर वार कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाकी लोग वहां पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस को बुलवाया। पत्नी पर हमला करने के बाद सहीराम मौके से फरार हो गया। अब पुलिस टीम तलाश कर रही है। सहीराम का पूरा परिवार लोगों के खेत पर जाकर मजदूरी का काम करता है।