स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का शुभारंभ:चूरू में विधायक और कलेक्टर ने किया उद्घाटन, सीएमएचओ ने किया रक्तदान
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का शुभारंभ:चूरू में विधायक और कलेक्टर ने किया उद्घाटन, सीएमएचओ ने किया रक्तदान

चूरू : चूरू में बुधवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ शिविर का शुभारंभ किया गया। डीबी अस्पताल में चूरू विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने रक्तदान किया। अभियान के दौरान टीबी मरीजों को पोषण किट भी बांटे गए और एक पेलेटिव केयर वाहन को रवाना किया गया। विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिविर का निरीक्षण किया। विधायक सहारण ने इस दौरान अपनी रक्तचाप की जांच भी करवाई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 15 दिवसीय इस अभियान का लक्ष्य महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत जिलेभर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां महिलाएं और आमजन एनीमिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच करवा सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा के अनुसार, ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत जिले में कुल 618 शिविर लगाए जाएंगे। 17 सितंबर को जिला मुख्यालय सहित 60 केंद्रों पर शिविर आयोजित किए गए। पूरे पखवाड़े के दौरान 26 शिविर जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर, जबकि 98 पीएचसी पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 481 सब सेंटर और 13 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शिविर लगाए जाएंगे।