69वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न:पदक विजेताओं को किया सम्मानित, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे चूरू का प्रतिनिधित्व
69वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न:पदक विजेताओं को किया सम्मानित, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे चूरू का प्रतिनिधित्व

चूरू : चूरू में 69वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। 14 सितंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता युवा एवं खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के देखरेख में चार दिनों तक चली। समापन समारोह में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ओम कॉलोनी स्थित आर्य पब्लिक स्कूल में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी रामूराम ने की। ईश्वरसिंह राठौड़, रामेश्वर प्रजापत और नरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। आर्य पब्लिक स्कूल के कन्हैयालाल प्रजापत और वॉरियर शूटिंग रेंज के कोच पूर्ण सिंह ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
17 मीटर राइफल स्पर्धा में देवेन स्वामी, नितिन कुमार थालोड़ और कनिष्क शर्मा को सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रिंस शेखावत, रोहन सिंह राठौड़, निशा जिज्ञानसा दाधीच, तरुण प्रजापत, लक्ष्यवर्धन सिंह, मंजिल, रिंकू, नरेंद्र सिंह और कुलदीप ने भी स्वर्ण पदक जीते।
जिला खेल अधिकारी रामूराम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों व अकादमियों से कुल 235 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर ओपन साइट राइफल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रामूराम ने कहा कि प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों में अनुशासन, फोकस और आत्मविश्वास बढ़ाया, साथ ही युवाओं को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश भी दिया। अब ये पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।