सादुलपुर के शूटर मयंक पुनियां का स्टेट लेवल पर चयन:जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता, 10वीं का है छात्र, कोच ने बधाई दी
सादुलपुर के शूटर मयंक पुनियां का स्टेट लेवल पर चयन:जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता, 10वीं का है छात्र, कोच ने बधाई दी

सादुलपुर : सादुलपुर के खुड्डी गांव निवासी शूटर मयंक पुनियां का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उन्होंने 69वीं जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता है। ये प्रतियोगिता शिक्षा विभाग और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में झुंझुनूं एकेडमी विजडम सिटी में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित की गई थी। 17 वर्ष छात्र वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मयंक पुनियां पुत्र प्रदीप पुनियां, खुड्डी, राजगढ़ ने 200 में से 187 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। मयंक 10वीं कक्षा का छात्र है।

समापन समारोह में एकेडमिक हेड, प्रधानाचार्य सी.पी. गढ़वाल, कोच सुशील कुमार और रोहित गुर्जर सहित अन्य छात्रों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को भविष्य के लिए कड़ी मेहनत और प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। खुड्डी गांव में वेद प्रकाश, रामकुमार (सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक), वैद्य दौलत राम, प्रताप सिंह (सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक) और महेंद्र सिंह ने मयंक को आशीर्वाद और बधाई दी।बैंककर्मी बजरंग पुनियां ने मयंक की इस उपलब्धि को लगातार प्रयास और कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।