पीएम मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर व हवन का आयोजन
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर व हवन का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सूर्य मंडल में विधायक विक्रम सिंह जाखल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के अलावा हवन व पूजा अर्चना की गई। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर सहयोग किया। विधायक जाखल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिलेभर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप, नमो मैराथन सहित अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक जश्न नहीं है बल्कि समाज सेवा व जनहित के कार्य के लिए समर्पित अभियान हैं।