राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और अन्नप्राशन के साथ दी गई पोषण जागरूकता की सौगात

नवलगढ़ : पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जिले में इसका शुभारंभ प्रभारी सचिव समित शर्मा ने नवलगढ़ में किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन करवा कर पोषण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह पोषण माह 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसमें राज्य, जिला, परियोजना और आंगनबाड़ी स्तर तक सामुदायिक सहभागिता से थीम-आधारित गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
पोषण माह की प्रमुख थीमें : मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (पोषण भी, पढ़ाई भी), शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF), पुरुष सहभागिता (Men-streaming), स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा।
आयोजित होने वाली गतिविधियाँ : आईवाईसीएफ परामर्श सत्र, व्यंजन प्रतियोगिता, फिटनेस चैलेंज एवं योग दिवस, किचन गार्डन अभियान, स्थानीय उत्पादों का प्रचार, आंगनबाड़ियों में स्टोरी टेलिंग, पपेट शो और एक्टिविटी-आधारित शिक्षण कार्यक्रम, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन हेतु विशेष मुहिम भी चलाई जाएगी।
स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, कृषि, खाद्य, आयुष, जल जीवन मिशन, खेल एवं युवा कल्याण सहित विभिन्न विभागों और स्थानीय अशासकीय संगठनों की सहभागिता से जिलेभर में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।