नीमकाथाना में टेबल टेनिस प्रतियोगिता:खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और कांस्य पदक, 5 का स्टेट टीम में चयन
नीमकाथाना में टेबल टेनिस प्रतियोगिता:खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और कांस्य पदक, 5 का स्टेट टीम में चयन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में SKM अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अकादमी के खिलाड़ियों ने बगड़िया स्कूल काटे को कड़ी टक्कर देते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, गुढ़ा पब्लिक स्कूल की ओर से खेल रहे SKM अकादमी के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में SKM अकादमी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस सफलता पर कोच सुरभि सक्सेना ने कहा कि यह दिन नीमकाथाना के टेबल टेनिस के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अंडर-14 और अंडर-17 के लड़के और लड़कियों की श्रेणी से SKM अकादमी के 5 खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।