शहरी सेवा अभियान शिविर कल से:पहले दिन 1 से 3 वार्ड के लोगों को लाभ, जानिए- कौनसे काम होंगे
शहरी सेवा अभियान शिविर कल से:पहले दिन 1 से 3 वार्ड के लोगों को लाभ, जानिए- कौनसे काम होंगे

सीकर : सीकर में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा अभियान- 2025 का आयोजन होगा। कल इस अभियान का पहला दिन है। सीकर में इस अभियान के तहत सभी कैंप नगर परिषद कार्यालय में आयोजित होंगे। पहले दिन वार्ड 1 से 3 तक के लोगों के काम होंगे।
यह काम होंगे…
- शहर की साफ-सफाई व्यवस्था
- सीसी और डामर सड़क मरम्मत और पेचवर्क के काम
- स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करना, अंधेरी और सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाना
- प्रमुख चौराहों,डिवाइडर,पार्क,सामुदायिक केंद्र, रैन बसेरा और अन्य सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव और सौंदर्यीकरण
- आवारा पशुओं को पकड़ना
- जन्म/मृत्यु/विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस,साइनेज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन, ओ एफ सी-मोबाइल टावर NOC, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करना
- अनुमादित योजना के पट्टे/धारा-69A,54E,50B,60C के अंतर्गत पट्टे/उपविभाजन-पुनर्गठन, भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, खांचा भूमि,लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति निस्तारण
- लीज होल्ड से फ्री-होल्ड पट्टे जारी करना
- यूडी टैक्स जमा करवाना
- फ्लैगशिप योजनाओं के तहत स्वीकृति जारी करना
- सार्वजनिक योजनाओं के तहत स्वीकृति जारी करना
- वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन के काम
- प्रधानमंत्री स्वनिधि और मुख्यमंत्री स्वनिधि के अनुरूप लक्ष्य व लंबित आवेदन पत्रों का ऋण वितरण
- नगर परिषद द्वारा निष्पादित अन्य सभी काम