[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रवासी मिलन समारोह के लिए लक्ष्मणगढ़ के लोग पहुंचेंगे गुवाहाटी:राजस्थानी समाज के प्रमुख लोगों को सम्मान मिलेगा, भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी जाएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

प्रवासी मिलन समारोह के लिए लक्ष्मणगढ़ के लोग पहुंचेंगे गुवाहाटी:राजस्थानी समाज के प्रमुख लोगों को सम्मान मिलेगा, भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी जाएगी

प्रवासी मिलन समारोह के लिए लक्ष्मणगढ़ के लोग पहुंचेंगे गुवाहाटी:राजस्थानी समाज के प्रमुख लोगों को सम्मान मिलेगा, भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी जाएगी

लक्ष्मणगढ़ : गुवाहाटी स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में मंगलवार शाम 6 बजे से “रंगीलो राजस्थान-प्रवासी मिलन एवं सम्मान समारोह” आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश गोयनका करेंगे और मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिनेश जोशी, सीताराम शर्मा और संजय सुरोलिया शामिल होंगे। संयोजक संदीप शर्मा (नेता) ने बताया कि समाजसेवा, व्यापार और संस्कृति क्षेत्र से जुड़े विभूतियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

इस समारोह में स्व. नानूराम भातरा (कृति ध्वज पुरस्कार), स्व. गिरधारी लाल पारीक (हाथ हुनर अवार्ड), स्व. बेनी प्रसाद रिणवा (सेवा सृजन अवार्ड), स्व. श्याम सुंदर गोयनका (डायमंड अवार्ड) और स्व. निर्मला देवी काबरा (प्रेरणा दूत सम्मान) को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा रामावतार भरतीया, अशोक पंसारी, सीमा गोयनका, रामस्वरूप लखोटिया, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और पार्षद सौरभ झुनझुनवाला को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

जानकारी देते हुए संयोजक जतिन सोनी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य राजस्थान से जुड़े प्रवासियों का आपसी मिलन और भूपेन हजारिका की जन्मशती को समर्पित करना है। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, मुख्य अतिथि का संबोधन, सम्मान समारोह और “रंगीलो राजस्थान” का सांस्कृतिक आयोजन होगा।

लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद (पूर्वोत्तर) के अध्यक्ष विशाल भातरा एवं महामंत्री प्रियंक जालान ने लक्ष्मणगढ़ के प्रवासियों से शामिल होने का आह्वान किया है।

आयोजन को लेकर लक्ष्मणगढ़ और आसपास के लोग रविवार से ही गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। रंगीलो राजस्थान की परंपरा के अनुरूप, समारोह से पूर्व रंग-बिरंगी होली की तस्वीरों से सजी सांस्कृतिक संध्या ने माहौल को और भी यादगार बना दिया है।

शनिवार रात्रि को श्री विजय रघुनाथजी मंदिर के महंत दिलीप दास महाराज, भाजपा नेता दिनेश जोशी, शहर मंडल अध्यक्ष ललित पंवार सहित एक दर्जन से अधिक लोग लक्ष्मणगढ़ से गुवाहाटी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर आयोजक प्रवासियों द्वारा पारंपरिक गमछा और पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

गुवाहाटी में आयोजित यह सम्मान समारोह न केवल राजस्थानियों की सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है, बल्कि लक्ष्मणगढ़ के नाम को दूर पूर्वोत्तर की धरती पर एक नई पहचान भी दिला रहा है। प्रवासी समाज में इस अवसर को लेकर उत्साह चरम पर है और सभी की निगाहें आज के इस अविस्मरणीय आयोजन पर टिकी हुई हैं।

Related Articles