नीमकाथाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भैरुजी मंदिर नकबजनी का पर्दाफाश
नीमकाथाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भैरुजी मंदिर नकबजनी का पर्दाफाश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : कोतवाली पुलिस ने भैरुजी मंदिर में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर पुजारी ने रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर तीन चाँदी के छत्र, दो तांबे के कचोले, दो तांबे की घंटी, धूपिया, एक एलईडी लाइट और दान पेटी चोरी कर ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और औद्योगिक क्षेत्र निवासी विनोद यादव व नेपाल हाल निवासी बालाजी नगर का रहने वाला अर्जुन राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मंदिर में पहले हाथ जोड़कर पूजा-अर्चना करते दिखे और बाद में मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे का सामान खरीदने के लिए चोरी की गई थी। फिलहाल पुलिस चोरी गए माल की बरामदगी और आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।