[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी दिवस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी दिवस

जेजेटी यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी) में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं, धर्मों और संस्कृतियों का संगम है। इन विविधताओं के बीच हिन्दी भाषा एकता का सूत्र है, जो देश के कोने-कोने के लोगों को जोड़ती है।

चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने ऑनलाइन जुड़कर शुभकामनाएं देते हुए कहा- “हिन्दी ही वह भाषा है जो अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के दिलों की दूरियों को मिटाकर सभी को एक सूत्र में बांधती है।”

सहायक कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. धमेन्द्र ने कहा कि हिन्दी मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है। यह भारत की एकता और अखंडता की पहचान है।

खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने कहा- “देश का शायद ही कोई हिस्सा ऐसा हो, जहां हिन्दी सहजता से बोली या समझी न जाती हो। यह हर हिन्दुस्तानी की भावनाओं की भाषा है।”

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कड़वासरा ने हिन्दी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया था। इसके बाद 1953 से हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है।

प्रतियोगिता में वर्षा यादव, योगेश, दिव्या, एंजेल, जुनेरिया, मनीषा, पीयूष, जसवंत सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. धनेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. नाजिया हुसैन ने किया।

इस अवसर पर मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, सहायक कुलसचिव डॉ. इकराम कुरैशी, डीन अकादमिक डॉ. रामदर्शन फोगाट, हेड एचआर डॉ. महेश सिंह राजपूत, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. विजयमाला, डॉ. वी.डी. गुप्ता सहित सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles