उदयपुरवाटी ब्लॉक की अजाक संगठन की नई कार्यकारिणी:रामावतार कनवा को अध्यक्ष, मोहनलाल असवाल को महासचिव और रामस्वरूप किरोड़ीवाल को कोषाध्यक्ष बनाया
उदयपुरवाटी ब्लॉक की अजाक संगठन की नई कार्यकारिणी:रामावतार कनवा को अध्यक्ष, मोहनलाल असवाल को महासचिव और रामस्वरूप किरोड़ीवाल को कोषाध्यक्ष बनाया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में डॉ. भीमराव अंबेडकर अधिकारी-कर्मचारी ऐसोसिएशन (अजाक) की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक वार्ड 19 में सैंट्रल बैंक के पास हुई। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अनुसूचित जाति के हितों पर विस्तृत चर्चा हुई। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. संपत बारुपाल, महासचिव गणपतराम रैगर और कोषाध्यक्ष उम्मेद गर्वा ने संगठन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों और प्रस्तावित योजनाओं को लेकर भी चर्चा की।
बैठक में नई ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। रामावतार कनवा को अध्यक्ष, मोहनलाल असवाल को महासचिव और रामस्वरूप किरोड़ीवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में रामेश्वर लाल मेघवाल, सरदार सिंह और हरिराम असवाल समेत कई सदस्यों ने अपने विचार रखे।
बैठक में सांवरमल महरिया, रामकिशोर डिगवाल, गोपालराम कनवा, गजेंद्र बड़ीवाल, लीलाधर, राजेश माहिच, लालचंद कनवा, गोपाल राम, नरेंद्र कुमार और बहादुर मल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।