[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन:संघर्ष समिति ने तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हटाने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन:संघर्ष समिति ने तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हटाने की मांग की

खेतड़ी में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन:संघर्ष समिति ने तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हटाने की मांग की

खेतड़ी : खेतड़ी तहसील कार्यालय के सामने स्मार्ट मीटर हटाओ बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर सरकार द्वारा बेवजह आमजन पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया जा रहा है। पूर्व में लगे मीटर सही तरीके से संचालित होने के बावजूद भी विभाग द्वारा जबरन मीटर बदलने का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर पूर्व में ज्ञापन व अन्य गतिविधियों के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया गया था, लेकिन सरकार हठधर्मिता कर रही है।

इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई को बंद करने, अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने, जिले में यमुना का पानी जल्द पहुंचाने, वर्ष 2022-23 में रबि की फसलें शीतलहर व ओलावृष्टि के कारण खराब हो गई थी, जिससे मुआवजे से वंचित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की।

इस मौके पर होशियार सिंह, इंद्राज सिंह चारावास, अमरसिंह, रोहिताश काजला, सुभाष चाहर, बाबूलाल, जगदीश प्रसाद, रणसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles