[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में डांडिया जीतने वालों को मिलेगी डायमंड रिंग:बुजुर्ग महिलाओं के लिए होगा ओल्डी-गोल्डी कॉम्पिटिशन, गरबा फेस्टिवल 23 से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में डांडिया जीतने वालों को मिलेगी डायमंड रिंग:बुजुर्ग महिलाओं के लिए होगा ओल्डी-गोल्डी कॉम्पिटिशन, गरबा फेस्टिवल 23 से

झुंझुनूं में डांडिया जीतने वालों को मिलेगी डायमंड रिंग:बुजुर्ग महिलाओं के लिए होगा ओल्डी-गोल्डी कॉम्पिटिशन, गरबा फेस्टिवल 23 से

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 23 सितंबर से तीन दिन के लिए डांडिया और गरबा फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। खास बात ये है कि इस बार इनाम में डायमंड रिंग रखी गई है। 25 सितंबर तक होने वाले इस इवेंट को स्त्री शक्ति महिला समूह की ओर से करवाया जा रहा है। शहर के सेठ नेतराम टीबड़ेवााला कॉलेज के पास स्थित राजघराना रिसॉर्ट में ये आयोजन होगा। पहली बार इस इवेंट में 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए ओल्डी-गोल्डी कॉम्पिटिशन होगा। इस दौरान गोल्ड और कैश प्राइस भी दिए जाएंगे।

वर्कशॉप में सीखें गुजरात के पारंपरिक डांस स्टेप्स

इस फेस्टिवल के लिए महिलाओं को तैयार करने के लिए एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इंदिरा नगर के सामुदायिक भवन में आयोजित इस वर्कशॉप में गुजरात के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मीत गोरिया महिलाओं को गरबा और डांडिया के पारंपरिक और नए स्टेप्स सिखा रहे हैं। यह 10 दिवसीय वर्कशॉप अलग-अलग सेशन में हो रही है ताकि महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार इसमें भाग ले सकें। इस वर्कशॉप का कुशल संचालन रविता चौधरी को सौंपा गया है।

हर वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं और खास पुरस्कार

आयोजकों के अनुसार, इस बार हर वर्ग की युवतियों और महिलाओं के लिए खास प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इसमें मिस डांडिया, मिसेज डांडिया और 50 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए पहली बार ओल्डी गोल्डी कंपीटीशन शामिल है। इन प्रतियोगिताओं में डांस, कॉस्ट्यूम्स और डिसिप्लिन को ध्यान में रखकर विजेताओं का चयन किया जाएगा। रावीरा-2025 का मुख्य पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपये तक के प्राइज दिए जाएंगे। इसके अलावा, समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिला को ‘द रश्मिका अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

कॉस्ट्यूम ट्रायल – मिस डांडिया और मिसेज डांडिया प्रतियोगिता के लिए रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं।
कॉस्ट्यूम ट्रायल – मिस डांडिया और मिसेज डांडिया प्रतियोगिता के लिए रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं।

फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और केवल रजिस्टर्ड महिलाओं को ही एंट्री और प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति होगी। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि झुंझुनूं की महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक नया मंच भी प्रदान करेगा।

Related Articles