[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए कई निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए कई निर्देश

सीकर कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए कई निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही जिले में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने 17 सितम्बर से शुरू होने वाले राजस्थान सरकार के शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन शिविरों को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक में सभी विभागों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles