रींगस थाने से गमगीन माहौल में हेड कांस्टेबल लालचंद को दी गई अंतिम विदाई
रींगस थाने से गमगीन माहौल में हेड कांस्टेबल लालचंद को दी गई अंतिम विदाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : रींगस पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल लालचंद का बीमारी के चलते जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। देर रात उनकी पार्थिव देह रींगस उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाई गई, जहां पोस्टमार्टम के बाद थाने लाया गया। थाने परिसर में थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में साथी पुलिसकर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर लालचंद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। पूरे थाने का माहौल गमगीन हो गया। फूल मालाओं से सजे वाहन में उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव सीलपुर के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।