संघ शताब्दी वर्ष पर नरसिंह भैरव धाम में पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम
संघ शताब्दी वर्ष पर नरसिंह भैरव धाम में पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में रविवार को नरसिंह भैरव धाम मंदिर प्रांगण में लक्ष्मण भैया जी सेवा संस्थान चिड़ावा के तत्वावधान में पौधा वितरण एवं पौधारोपण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पौधों की पूजा से किया गया। इस अवसर पर फलदार एवं छायादार पौधे उपस्थित लोगों को वितरित किए गए।
मंच पर खंड प्रचारक अभिषेक कुमार, नगरसंचालक विश्वनाथ जोशी तथा महंत अरुण गौड़ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं महंत केतन शर्मा (नचिकेता) ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा कि वृक्षारोपण ही जीवनारोपण है। उन्होंने पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण व नियमित देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह कमल किशोर पवार, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया, एडवोकेट तरुण मित्र, खंड कार्यवाह विनोद जाखड़, मुरली मनोहर चौबदार, पवन शर्मा, महंत प्रभुदयाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, पंकज खंडेलवाल, शंकरलाल गुर्जर, मनु रुथला, श्याम सिंह तंवर, अनुप पुजारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।