अर्जक संघ संस्थापक चौधरी महाराज सिंह भारती को श्रद्धांजलि
अर्जक संघ संस्थापक चौधरी महाराज सिंह भारती को श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डॉ. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ व बामसेफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अर्जक संघ के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद महामना चौधरी महाराज सिंह भारती के 30वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा सुबोध स्कूल इंग्लिश मीडियम में आयोजित हुई।
कार्यक्रम में अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने बताया कि 1918 में मेरठ जिले के अरनावली गांव में जन्मे भारती जी ने 1967 में बैलगाड़ी व खटारा जीप से चुनाव प्रचार कर सांसद का चुनाव जीता और 60 देशों की यात्रा अपने निजी धन से की। उनका निधन 14 सितंबर 1995 को हुआ।
इस अवसर पर पेंशनर्स समाज अध्यक्ष गोवर्धन सिंह निठारवाल, तोलाराम सैनी, बनवारीलाल जायसवाल, कालूराम झाझड़िया, रामनाथ सिंह सुरेला, सुशील कुमार मिल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चौथमल सोनकरिया ने किया।