[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ व रिड़खला में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

रतनगढ़ व रिड़खला में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता

कबड्डी व खो-खो से बढ़ेगा अनुशासन और भाईचारा : पूर्व विधायक महर्षि

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को रतनगढ़ व रिड़खला में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, प्रधान दीपचंद राहड़, अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिड़खला में खो-खो प्रतियोगिता

महाराणा प्रताप स्कूल रिड़खला में खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मां सरस्वती व महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ।विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के आयोजनों से प्रतिभाओं को अवसर मिलता है। आज की पीढ़ी को मोबाइल से हटाकर मैदान की ओर लाना जरूरी है। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति का संरक्षण करते हैं। खेल अनुशासन, भाईचारे व मानसिक-शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने “एक गांव–एक खेल” योजना पर फोकस करने की बात कही। प्रधान दीपचंद राहड़ ने आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग की 85 टीमें भाग ले रही हैं।

रतनगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता

आर्य पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल रतनगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि चूरू की खेल प्रतिभाओं ने विश्व स्तर पर नाम कमाया है, अब और अवसर दिए जाएंगे। पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि कबड्डी जैसे खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखते हैं और युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व भावना का विकास करते हैं। प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्र वर्ग की 85 टीमें शामिल हैं। इस दौरान अधिकारियों, शिक्षाविदों और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles