सरदारशहर में ग्रामीण जन जनसंपर्क अभियान:15 सितंबर को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करेगी अखिल भारतीय किसान सभा,बीमा क्लेम समेत कई मुद्दे शामिल
सरदारशहर में ग्रामीण जन जनसंपर्क अभियान:15 सितंबर को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करेगी अखिल भारतीय किसान सभा,बीमा क्लेम समेत कई मुद्दे शामिल

सरदारशहर : चूरू जिले के सरदारशहर में अखिल भारतीय किसान सभा 15 सितंबर को कई मांगों को लेकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करेगी। बीमा क्लेम, बिजली आपूर्ति, स्मार्ट मीटर, हाइटेंशन लाइन का मुआवजा और मूंग तुलाई की मांग शामिल हैं। कॉमरेड रामकृष्ण छींपा ने बताया कि खरीफ 2023 में जिले का बीमा क्लेम 1093 करोड़ रुपये बनता है। लेकिन बीमा कंपनी केवल 410 करोड़ रुपए देना चाहती है। खरीफ 2021 का 500 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम अभी भी बकाया है।
किसान सभा की अन्य प्रमुख मांगों में स्मार्ट मीटर का विरोध, 765 केवी हाइटेंशन लाइन का उचित मुआवजा और कृषि कुओं पर 6 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शामिल है। साथ ही खेतों की ढाणियों में निरंतर बिजली आपूर्ति और मूंग की सरकारी खरीद की मांग भी की जाएगी। सरदारशहर और भानीपुरा तहसील में ग्रामीण जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष भगवानराम जाखड़, मंत्री काशीराम सारण, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सावरमल मेघवाल, संयुक्त मंत्री सावरमल डूडी और एसएफआई जिला महासचिव संदीप भारतीय मौजूद रहे।