माता केशरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
माता केशरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

खेतड़ी : खेतड़ी विकास समिति द्वारा संचालित माता केशरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय, खेतड़ी के सहायक आचार्य (हिंदी) हरिराम रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और विचारों को जोड़ने वाली जीवनधारा है। हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान डॉ. मोहित सक्सेना ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व और इसके उपयोग पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। विद्यालय की ओर से इस अवसर पर निबंध लेखन, कविता पाठ और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रितिका शर्मा व रिया शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हिंदी दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना है। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मनोज सैनी, मनीषा कुमावत, मुनेश कुमार, हिमांशु कुमावत, रितिका शर्मा, पूजा कुमावत, मुकेश कुमारी, झाबरमल, अशोक कुमार, अनिता सोनी, मनीषा देवी, जया, सुमन शर्मा, छवि, रीना सैनी, रिया शर्मा, दीपा स्वामी, सीमा कुमारी, आशा देवी, सुषमा देवी, दिनेश, सुभाष सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।