उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी की 11वीं पुण्यतिथि मनाई
उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी की 11वीं पुण्यतिथि मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी की रविवार को 11वीं पुण्यतिथि मनाई। नगर पालिका क्षेत्र की शाकंभरी रोड पर स्थित स्मृति स्थल पर उनकी बेटी मीनू सैनी के सानिध्य में सुबह 10:15 बजे अपने पिता की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि सभा कर उनको याद किया। उनकी याद में गायत्री गौशाला में गायों के लिए 51 किलो का दलिया व गुड़ खिलाया। केशरदेव सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक व चैयरमेन स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी दबंग नेता,व्यक्तित्व के धनी,समाज सेवी रहे। हम लगातार 11 वर्षों से याद करते आ रहे हैं ।
श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका क्षेत्र से आए लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।और उनकी जीवनी को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आहावान किया। सभा में उपस्थित पार्षद अजय तसीड़, राधेश्याम रचयिता, श्याम लाल सैनी, विश्वेशर लाल सैनी, अजीज कच्छावा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, भरत सिंह कटारिया ककराना, कार्तिकेय, डॉ नवनीत सैनी, संजय खान वाईस चैयरमेन प्रतिनिधि, राकेश जमालपुरिया, कुलदीप कटारिया, भागीरथ सैनी, अदरीश खान, पंकज सैनी बागोरा, मोहन लाल सैनी अरावली चेतना संस्थान अध्यक्ष, पूर्व डिप्टी सीएमएचओ डॉ भगवान सिंह मीणा, किसान नेता धनाराम सैनी, नागरमल सैनी पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट मेघराज सैनी, पीसी कटारिया, रामकरण सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद चेजारा, रामकरण सैनी सेवानिवृत्ति कृषि निदेशक, जीवण राम सैनी पूर्व गिरदावर, शंकर मुनका, मोतीलाल सैनी सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अध्यापक, मदनलाल सैनी सेवानिवृत्ति विद्युत विभाग, रामनिवास सैनी पूर्व पार्षद, सुवालाल सैनी सेवानिवृत्ति विद्युत विभाग, छोटू राम सैनी, रुडाराम सैनी, नरसी लाल सैनी, बनवारी लाल सैनी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, लादू राम स्वामी, दीपक बागड़ी, गणेश सैनी, सीताराम कनवा, सुभाष, श्रवण हलवाई, बाबुलाल, रामनाथ, बंशी, महावीर प्रसाद, शारदा देवी, ममता देवी, कृष्णा देवी, हर्षिता, संतोष देवी आदि ने श्रद्धांजलि सभा उपस्थित थे।