सरदारशहर में जर्जर सड़कों की नहीं ली सुध:पुलिस थाना से सोमनाथ आश्रम तक टूटी सड़क, नगरपरिषद सभापति ने मरम्मत का आश्वासन दिया
सरदारशहर में जर्जर सड़कों की नहीं ली सुध:पुलिस थाना से सोमनाथ आश्रम तक टूटी सड़क, नगरपरिषद सभापति ने मरम्मत का आश्वासन दिया

सरदारशहर : सरदारशहर में पुलिस थाने के सामने की मुख्य सड़क पिछले 5-6 महीनों से जर्जर हालत में है। इससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और नगरपरिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद इस सड़क की कोई सुध नहीं ली गई है । एडवोकेट राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बतायाृ- नगरपरिषद क्षेत्र में कई प्रमुख सड़कें खराब स्थिति में हैं। इनमें रोडवेज बस स्टैंड से एचडीएफसी बैंक तक, अंबेडकर सर्किल से बुकनसर बास तक और श्री राम मंदिर से सोमनाथ बुंगली तक की सड़कें शामिल हैं।
पिछले विरोध प्रदर्शन के दौरान नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी और एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने मौके पर पहुंचकर सड़कों की मरम्मत का आश्वासन भी दिया था। विकास मंच ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही टूटी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा।